
रायपुर। भारतीय केसरिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ह्रदय श्रीवास्तव ने आज छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन मंत्री आदरणीय पवन कुमार साय से भेंट कर वाहिनी के छत्तीसगढ़ प्रभारी के रूप में कार्य प्रारंभ किया।
छत्तीसगढ़ भाजपा कार्यालय मे विभिन्न पदाधिकारियों से भेंट के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वनवासी व आदिवासियों की सेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य क्रम चलाया जा रहा है उनका लाभ आदिवासी समाज को मिले इसके लिए वे कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अभियान चलाएंगे। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासी व वनवासी समाज के पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है जो सराहनीय है।
उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ मे धर्मान्तरण की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय है और पर आदिवासी समाज को जागरुक करने की आवश्यकता है।
प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार व पात्र लोगों को सुविधा का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जाहिर की।