रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आज
के गांधी मैदान में गौ-सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की गई। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने बताया कि इस आंदोलन का उद्देश्य गौमाता की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाना है। बारिश के बावजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता गौमाता के सम्मान में सत्याग्रह में शामिल हुए।
पूनम पांडे ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गौवंश की सुरक्षा और उनकी देखरेख में विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय गौठानों का निर्माण किया गया था, जहाँ गौमाता की देखभाल से लेकर स्वच्छता तक की सुविधाएँ उपलब्ध थीं। लेकिन बीजेपी के शासनकाल में गौवंश की तस्करी और दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। पूनम पांडे ने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी गौवंश पर हो रहे अत्याचारों को अब और बर्दाश्त नहीं करेगी और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।