Saturday, April 5, 2025
HomeBollywoodBollywood news stree 2 : ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई...

Bollywood news stree 2 : ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले दिन के कलेक्शन में KGF 2 और गदर 2 को पीछे छोड़ा

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है, जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, और ओपनिंग डे कलेक्शन में ‘स्त्री 2’ ने KGF 2, वॉर, और गदर 2 जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘स्त्री 2’ ने 15 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ के साथ क्लैश किया, लेकिन इन बड़ी फिल्मों की रिलीज के बावजूद ‘स्त्री 2’ को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। फिल्म ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की, जो KGF चैप्टर 2 (53.95 करोड़) और वॉर (53.35 करोड़) से भी ज्यादा है।

फिल्म की स्टार कास्ट में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, और अभिषेक बनर्जी शामिल हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने फिल्म में कैमियो किया है। ‘स्त्री 2’ को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के बैनर तले दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular