अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ रायपुर छत्तीसगढ़
सावन उत्सव अ. भा. कायस्थ महासभा रायपुर महिला प्रकोष्ठ की महिला सदस्यों द्वारा स्नेह एवं पारिवारिक वातावरण के माध्यम अपनी सहभागिता एवं सहयोग देकर सावन का उत्सव का आयोजन किया
1 भगवान चित्रगुप्त की पूजा एवं दीप प्रज्जवलन
2 सावन क्वीन प्रतियोगिता बनी जिसमें
3 छतरी सजाओ
4 कुर्सी दौड़
5 रैंप वॉक एवं अन्य
6 प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण
अपने उदभौदत अ.भा. का समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय कायस्थल महासभा आयोजित करते हुए और महिलाओं सहभागिता से और महिलाओं के पारिवारिक स्नेह इसका मुख्य उद्देश्य यह है कायस्थल कमेटी एक पारिवारिक स्नेह वातावरण बन रहे और दूसरे कार्यक्रम सामाजिक संबंध होते हैं शादी से संबंधित है व्यापार से संबंधित है सलामंधित से संबंधित है
अपने उदभौदत अ. भा. का समाज की महिला जिला अध्यक्ष अरुण लता ने सावन उत्सव में भी इस कार्यक्रम का आयोजन ले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम सफल रहा
प्रदेश अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज खरे , कार्यक्रम का संचालक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं अरुणलता श्रीवास्तव , कृति श्रीवास्तव , श्रेया श्रीवास्तव , श्वेता रमा , निर्मल श्रीवास्तव , उमा सक्सेना , बसंत अंजलि , आशा , कुसुम अस्थाना , सुषमा पटनायक , विट्ठल श्रीवास्तव अध्यक्ष ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई