Thursday, November 21, 2024
HomeBreaking newsRAIPUR CRIME : टिकरापारा में 1 करोड़ की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय...

RAIPUR CRIME : टिकरापारा में 1 करोड़ की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, नगदी और वाहनों के साथ पकड़ा गया

थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित कौशल्या विहार (कमल विहार सेक्टर-1) में मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर लगभग 01 करोड़ रूपये की ठगी करने वाला मुख्य अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कौशल्या विहार (कमल विहार सेक्टर-1) में स्वतंत्र मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर आरोपियान 33 लोगों को बनाये थे अपना शिकार।
आरोपियान पीडितों से लगभग 01 करोड़ रूपये की, किये है ठगी।
आरोपियान लालपुर टिकरापारा स्थित पटेल चौक में अभय रियल स्टेट एण्ड कंट्रक्शन के नाम से खोल रखें थे ऑफिस।
प्रकरण में पूर्व में एक महिला सहित 02 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार।
प्रकरण में मुख्य अंतर्राज्यीय आरोपी खीरसिन्दुर सागर उर्फ अभय यादव को किया गया है गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से ठगी की नगदी रकम 03 लाख रूपये एवं 01 मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
आरोपी द्वारा ठगी के पैसों से 01 बुलेट वाहन एवं 01 माल वाहक वाहन टाटा एस भी किया गया है क्रय।
आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर बुलेट एवं टाटा एस वाहन को भी किया जाएगा जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 336, 3(5) भा.न्याय.संहिता का अपराध है पंजीबद्ध।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
 दिनांक 26.07.2024 को प्रार्थिया सरिता करकाड़े एवं अन्य 32 लोगों द्वारा थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, कि वर्ष 2022 से जुलाई 2024 तक अभय कुमार यादव निवासी उडीसा एवं उनके साथी चेतना यादव, निहाल यादव एवं अन्य निवासी लालपुर पटेल चौक सभी मिलकर थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित कमल विहार सेक्टर 01 में स्वतंत्र मकान व जमीन दिलाने के नाम पर प्रार्थिया एवं अन्य से नगद एवं ऑनलाईन के माध्यम से लगभग 01 करोड़ रूपये प्राप्त कर ठगी कर ऑफिस एवं अपने मोबाईल फोन को बंद कर फरार हो गये थे। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 336, 3(5) भा.न्याय.संहिता का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा पूर्व में आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी चेतना यादव पिता देव प्रसाद यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम लालपुर छपोरा थाना विधानसभा जिला रायपुर एवं निहाल यादव पिता देवप्रसाद यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम लालपुर छपोरा थाना विधानसभा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों मंे रेड कार्यवाही करने के साथ ही अन्य माध्यमों से आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में उड़ीसा  निवासी मुख्य आरोपी खीरसिन्दुर सागर उर्फ अभय यादव को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से ठगी की नगदी रकम 03 लाख रूपये एवं घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है।
आरोपी खीरसिन्दुर सागर उर्फ अभय यादव द्वारा ठगी के पैसों से 01 बुलेट दोपहिया वाहन एवं 01 माल वाहक वाहन टाटा एस क्रय कर उडीसा में रखना बताया गया है, कि आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर आरोपी के कब्जे से 01 बुलेट दोपहिया वाहन एवं 01 माल वाहक वाहन टाटा एस को भी जप्त किया जाएगा।
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – खीरसिन्दुर सागर उर्फ अभय यादव पिता बिनोद सागर उम्र 42 साल निवासी ग्राम जटगढ़ थाना कोमना जिला नुआपाड़ा उड़ीसा।
कार्यवाही में थाना टिकरापारा से थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार साहू, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, आर. अरूण ध्रुव, अनिल भोई एवं विक्रम मधुकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular