Wednesday, September 18, 2024
HomeChhattisgarh Newsअमर पारवानी 2024-2026 के लिए कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने...

अमर पारवानी 2024-2026 के लिए कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए, छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की आवाज दिल्ली तक पहुंचेगी

वर्ष 2024-2026 के लिए श्री अमर पारवानी कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित हुए
एक बार फिर दिल्ली तक पहुँचेगी छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की आवाज

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि अमर पारवानी कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध चुने गये एक बार फिर दिल्ली तक पहुँचेगी छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की आवाज।

अमर पारवानी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का नागपुर में चुनाव बैठक आयोजित हुआ। जिसमें व्यापारिक मुद्दो के परिचर्चा के पश्चात् पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया । पदाधिकारियो के निर्वाचन में पूरे भारतवर्ष से सभी राज्यों से पदाधिकारियों ने भाग लिया था। चुनाव अधिकारी सी.ए. निखिलेश ठक्कर जी ने सभी प्रत्याशियों के नामाकंन प्रमाण पत्रो की जांच कर और निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण किया। तत्पश्चात् नई टीम की घोषणा की गई, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल जी, राष्ट्रीय चेयरमेन, बी.सी. भरतिया जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रवीण खण्डेलवाल जी, राष्ट्रीय महासचिव, अमर पारवानी जी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जितेन्द्र गांधी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध चुने गये।

पारवानी आगे बताया कि नई टीम का कार्यकाल 2024 से 2026 तक 2 वर्ष का होगा। उल्लेखनीय हैं उनके द्वारा व्यापारी हित में किए जा रहे कार्यों की बदौलत लगातार उन्हें चौथी बार कैट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। इससे पहले वे लगातार दो बार कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुके है। वर्ष 2018 में उन्हें पहली बार कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बाद लगातार छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की मांग को वे दिल्ली में केंद्र सरकार तक पहुँचाते रहे। एक बार फिर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर अपनी मांग रखने का मंच मिलेगा।

पारवानी जी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर कैट राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने उन्हे हार्दिक शुभकामनाये दी है।

पारवानी जी ने कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित होने का श्रेय प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों एवं सभी व्यापारिक संगठनों एवं कैट सी.जी. चैप्टर पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दिया तथा उनका आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular