Wednesday, September 18, 2024
HomeRaipur Newsरायपुर : उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने शंकरनगर वार्ड में 35 लाख...

रायपुर : उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने शंकरनगर वार्ड में 35 लाख रुपये के नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया


उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने शंकरनगर वार्ड के विभिन्न 6 स्थानों पर रोड, नाली, निर्माण के लगभग 35 लाख के नये कार्य करवाने जोन 3 अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, वार्ड पार्षद सुमन राम प्रजापति सहित भूमिपूजन किया 0
रायपुर / आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम जोन 3 के तहत शंकरनगर वार्ड क्रमांक 30 के क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु अधोसंरचना मद के अंतर्गत 35 लाख रू. की स्वीकृत लागत से नवीन गुप्ता वाली गली हनुमान मंदिर के सामने रोड़ निर्माण, सी टाईप से जनता टाईप मकान तक नाली निर्माण एवं कव्वर्ड करवाने कार्य, प्रमिला राजपूत के निवास से सुदीप किराना तक नाली निर्माण , कव्वर्ड कार्य, सीसी रोड निर्माण, गोरखापारा में विजय सोनी के मकान से शर्मा जी के मकान तक नाली निर्माण कार्य, डाॅ. आषा नेवले के मकान के पास से होते हुए प्रतीक लुनावत के मकान के सामने से होते हुए बैंक आॅफ महाराष्ट्र के सामने तक सीसी रोड सडक निर्माण कार्य एवं अषोक शर्मा के निवास के सामने से बसंत साहू के निवास के सामने तक कांक्रीट सडक निर्माण कार्य हेतु श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर नये विकास कार्यो का भूमिपूजन नगर निगम जोन 3 के जोन अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू , शंकरनगर वार्ड पार्षद सुमन राम प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील परेतकर, जोन 3 जोन कमिष्नर जसदेव सिंह बाबरा सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों की उपस्थिति में किया।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने 6 विभिन्न स्थानों पर शंकरनगर वार्ड में 35 लाख रू. की लागत से नये विकास कार्य प्रारंभ करवाकर कार्यो को तत्काल स्थल पर प्रारंभ करके तय समय सीमा के भीतर सतत माॅनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिष्चित के निर्देष नगर निगम जोन 3 जोन कमिष्नर जसदेव सिंह बाबरा को दिये। वार्ड पार्षद सुमनराम प्रजापति ने शंकरनगर वार्ड में नये विकास कार्य प्रारंभ करवाने पर सभी वार्डवासियों की ओर से रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा एवं जोन 3 जोन अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू को हार्दिक धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular