भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य सचिवालय तक मार्च करने वाले छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में आज को सुबह 6 बजे से पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद की घोषणा की है. भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. ममता सरकार ने कहा है कि कोई बंद नहीं है और जो सरकारी कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
कोलकाता के भबनीपुर में BJP विधायक अग्निमित्र पाल ने लोगों से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वे अपने वाहन बाहर न निकालें. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में उत्तर 24 परगना के बोनगांव स्टेशन, दक्षिण 24 परगना के गोचरन स्टेशन और मुर्शिदाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन किया. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर स्टेशन पर उस समय तनाव बढ़ गया, जब BJP समर्थक और TMC कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. हुगली स्टेशन पर BJP कार्यकर्ताओं ने लोकल ट्रेन का रास्ता रोक दिया.
BJP के बंगाल बंद का असर कोलकाता की सड़कों पर नजर आ रहा है. राजधानी कोलकाता में आज सुबह सड़कों पर सामान्य व्यस्तता गायब दिखी और बसें, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियां कम संख्या में चल रही हैं. निजी वाहन भी संख्या में काफी कम नजर आ रहे हैं. हालांकि, बाजार और दुकानें हमेशा की तरह खुली रहीं. स्कूल और कॉलेज खुले रहे, जबकि अधिकांश प्राइवेट ऑफिस में उपस्थिति कम है और कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है.
बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद की वजह से कोलकाता के हावड़ा में बस ड्राइवरों को हेलमेट पहने देखा जा सकता है. इन ड्राइवरों का कहना है कि सुरक्षा की वजह से ये लोग हेलमेट पहन रहे हैं. दरअसल, मंगलवार को नबन्ना रैली के दौरान हुई हिंसक झड़पों से लोग बेहद डरे हुए हैं.
बंगाल बंद की जानकारी देते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “बंगाल में ममता बनर्जी ने निर्ममता और तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं. चाहे भाजपा के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हो, संदेशखाली और आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में दोषी को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन की मिलीभगत हो, सभी मामलों में बंगाल की मुख्यमंत्री का तानाशाह रवैया देखने को मिला है. ममता ऐसे गुनहगारों को बचने का प्रयास कर रही हैं, इसमें उनकी क्या मजबूरी है.”
तृणमूल कांग्रेस सरकार ने लोगों से भाजपा की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक की आम हड़ताल का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा, “सरकार बुधवार को किसी भी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से इसमें भाग न लेने का आग्रह करते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे कि जनजीवन प्रभावित न हो.”
क्या खुला है और क्या बंद है?
स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और बैंक खुले रहने की संभावना है। बंद के कारण यातायात प्रभावित होने से इनमें व्यवधान आ सकता है. चिकित्सा सेवा, पेयजल, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं और बिजली जैसी आवश्यक सेवाएं भी सामान्य रूप से काम करने की संभावना है.
भाजपा ने कथित तौर पर व्यापारिक संगठनों से बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि सामान्य स्थिति बनाए रखी जाएगी और विपक्ष द्वारा बुलाए गए बंद के कारण आधिकारिक तौर पर कुछ भी बंद नहीं किया जाएगा.