Saturday, September 14, 2024
HomeRaj Chakra Newsरायपुर : में यातायात पुलिस की विशेष अभियान: 300 से अधिक बिना...

रायपुर : में यातायात पुलिस की विशेष अभियान: 300 से अधिक बिना दस्तावेज और नो पार्किंग में सवारी उतारने-चढ़ाने वाले ई-रिक्शा, आटो पर चालानी कार्रवाई


बिना दस्तावेज के संचालित होने वाले एवं यातायात को बाधित कर नो पार्किंग पर सवारी उतारने-चढ़ाने वाले ई-रिक्शा, सवारी आटो वाहनों पर यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

यातायात रायपुर दिनांक 29.08.2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर में बिना दस्तावेज एवं यातायात को बाधित कर नो पार्किंग में सवारी उतारने-चढ़ाने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए 300 से अधिक ई-रिक्शा, सवारी आटो वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही किया गया।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा द्वारा बताया गया शहर के भीतर अधिकांश ई रिक्शा, सवारी आटो चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक यातायात को बाधित कर नोपार्किंग में वाहन खड़ी कर सवारी उतारने-चढ़ाने के कारण सामान्य यातायात बाधित होने की शिकायत प्राप्त होने पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौंक-चौराहों में विशेष अभियान चलाकर ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

बता दे कि शहर के सुगम सुरक्षित यातायात संचालन में ई रिक्शा एवं सवारी आटो सबसे बड़ी चुनौती है। शहर में बढ़ते ई रिक्शा के कारण सवारी लेने के होड़ में रिक्शा चालक लापरवाही पूर्वक यातायात नियमों का उल्लंघन कर नोपार्किंग में वाहन खड़ी कर सवारी उतारने व चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त अधिकांश आटो चालक बिना दस्तावेज के वाहन संचालित किया जा रहा है।

कई अपराधिक मामलों में सवारी आटो चालकों की संलिप्तता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक को चलाये गये विशेष अभियान में 300 से अधिक ई-रिक्शा, सवारी आटो चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई है।

इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह द्वारा आटो चालकों को शहर के भीतर यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने व दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन चलाने निर्देशित किया गया है। बता दे कि इसके पूर्व यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के दौरान दस्तावेज बनाने हेतु समयावधि की मांग किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा 02 माह का समयावधि प्रदाय किया गया था किन्तु समयावधि पूर्ण होने के बाद भी अधिकांश आटो चालक बिना कागजात के संचालित हो रहा है ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular