रायपुर पश्चिम के रामसागर पारा में 2 सितंबर को ऐतिहासिक पोरा तिहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में रामसागर पारा मेन रोड पर भव्य तरीके से आयोजित किया गया।
महोत्सव में विभिन्न बैल जोड़ों को आकर्षक उपहार, शील्ड और प्रोत्साहन राशि के साथ सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ बैल जोड़ों को 7100 रुपये, प्रथम स्थान प्राप्त बैल जोड़ी को 5100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त बैल जोड़ी को 4100 रुपये, और अन्य सभी बैल जोड़ों को 3100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। सभी बैल मालिकों को पुष्प गमछे से सम्मानित किया गया और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
पोरा पर्व के दिन बैलों की पूजा और आरती के साथ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग भी अर्पित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और बैल दौड़ ने सभी का ध्यान खींचा। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने खुद बैल जोड़ी के लगाम को पकड़े हुए दौड़ में भाग लिया, जिससे आयोजन की भव्यता और भी बढ़ गई।
इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखा और खेती में योगदान देने वाले बैलों को सम्मानित किया।