छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की भिलाई इकाई द्वारा आयोजित “जिंदगी न मिलेगी दोबारा” कार्यक्रम में महामंत्री अजय भसीन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विकसित भारत की दिशा में हुनरमंद युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम आज पी. एस. नेहरू नगर में आयोजित किया गया, जहां अजय भसीन ने भारत के स्वर्णिम काल के बारे में बात की और कहा कि युवाओं की ऊर्जा और समर्पण से देश आत्मनिर्भर बनेगा।
सीए प्रदीप पाल ने युवाओं को विदेश में नौकरी की बजाय भारत में उपलब्ध बेहतर अवसरों का लाभ उठाने का सुझाव दिया। सुमन कनोजे ने स्वस्थ जीवन के लिए संतुलित भोजन का महत्व बताया, जिसमें प्रोटीन, मिनरल्स, और विटामिन शामिल हों।
जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने युवाओं को अपनी सुनने और सकारात्मक प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सफलता दृढ़ विश्वास और सार्थक प्रयास से मिलती है।
कार्यक्रम में ट्रैफिक नियमों की जानकारी राजमणि जी ने दी और कैलाश बत्रा ने युवाओं को बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है। करमजीत बेदी ने युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया, जिससे देश आत्मनिर्भर होगा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि दिनेश सिंघल, राकेश मल्होत्रा, चिन्ना राव, प्रेम गहलोत और रवि बत्रा भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया। मंच संचालन सुनील मिश्रा ने किया।