Sunday, November 24, 2024
HomeRaipur NewsTRAIN CANCELLED : राजधानी से गुजरने वाली 21 ट्रेनें रद्द, 24 हजार...

TRAIN CANCELLED : राजधानी से गुजरने वाली 21 ट्रेनें रद्द, 24 हजार यात्री प्रभावित; त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा

रायपुर / राजधानी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। सोमवार को 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने के बाद, मंगलवार को फिर से 13 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई। रेलवे की ओर से बताया गया है कि सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत विजयवाड़ा-काजीपेट और बल्लार शाह रेलवे स्टेशन के बीच नई लाइन बिछाने का काम किया जाएगा, जिसके कारण इस रूट की ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, वारंगल-विजयवाड़ा स्टेशन के बीच हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ और रैक की कमी के कारण दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इन दो दिनों में ट्रेनें रद्द होने से लगभग 24,000 यात्री प्रभावित हुए हैं।

कब और कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस: 4 सितंबर

बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस: 5 सितंबर

यशवंतपुर-कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस: 27 सितंबर और 1, 4 अक्टूबर

कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस: 29 सितंबर और 3, 6 अक्टूबर

कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस: 25 और 28 सितंबर, 2 और 5 अक्टूबर

कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस: 23, 26, 30 सितंबर और 3 अक्टूबर

सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस: 23 और 30 सितंबर

रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 26 सितंबर और 3 अक्टूबर

हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस: 28 सितंबर और 5 अक्टूबर

पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 23, 25, 30 सितंबर और 2 अक्टूबर

हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस: 25 सितंबर और 2 अक्टूबर

सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस: 27 सितंबर और 4 अक्टूबर

रूट बदलकर चलने वाली गाड़ियाँ

दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 1 अक्टूबर को पेद्दपल्ली-निजामाबाद के रास्ते से चलेगी।

रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 24 सितंबर को पेद्दपल्ली-निजामाबाद के रास्ते से चलेगी।

दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

त्योहारों के सीजन के मद्देनज़र, रेलवे ने तीसरी लाइन के मरम्मत के कारण रद्द की गई ट्रेनों की भरपाई के लिए दीपावली और छठ पूजा पर विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। एलटीटी-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को एलटीटी से 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को, जबकि सांतरागाछी-एलटीटी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सांतरागाछी से 31 अक्टूबर और 7 नवंबर 2024 को चलेगी।

इस पूजा स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए 15 एसी थ्री, 3 एसी टू, 1 एसी प्रथम, 2 जनरेटर कार, 1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 एचएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular