Wednesday, September 18, 2024
HomeCG Crime Newsशेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी : रेंज साइबर थाना रायपुर ने...

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी : रेंज साइबर थाना रायपुर ने आरोपी को गिरफ्तार किया, 57 लाख रुपये की राशि होल्ड

रेंज साइबर थाना रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी पी हरिकिशोर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 88 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में 57 लाख रुपये होल्ड कर दिए हैं।

शिकायतकर्ता रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 14/24 धारा 318, 4 (3-5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की पहचान की और उनके बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की ट्रांजैक्शन और IP जानकारी प्राप्त की। जांच में पता चला कि आरोपी पी हरिकिशोर सिंह, पिता जगवाली सिंह, उम्र 44 वर्ष, पल्लावरम कांचीपुरम, चेन्नई का निवासी है और गनियारी सांकरा मुज्जफ्फरपुर, बिहार का स्थाई पता है।

आरोपी ने कांचीपुरम, चेन्नई जाकर सिम कार्ड और बैंक खाता अरेंज किया और मुर्शिदाबाद, वेस्ट बंगाल में अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ कर्नाटक, बैंगलोर में भी रिपोर्ट दर्ज है।

आरोपी को 11 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। प्रकरण में 57 लाख रुपये की राशि बैंक खाते में होल्ड कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular