दुर्ग / छत्तीसगढ़ सरकार ने उद्योगों की स्थापना को सरल बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 की शुरुआत की है, जिससे निवेशकों की रुचि बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस प्रणाली की विस्तृत जानकारी दुर्ग जिले के जिलाधीश सभागार में प्रस्तुत की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे, भिलाई उद्योग चेंबर के अध्यक्ष जे पी गुप्ता, और उपाध्यक्ष के एस बेदी शामिल रहे।
सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के तहत वाणिज्य एवं उद्योग विभाग ने पुराने पोर्टल को अपग्रेड किया है, जिसमें आपरेटिव सोसायटी, लैंड रिकॉर्ड, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, और अन्य संबंधित विभागों की सुविधाओं को एक ही प्लेटफार्म पर लाया गया है। इससे उद्योगों की स्थापना में तेजी और सरलता आएगी।
अजय भसीन और संजय चौबे ने बताया कि इस नई प्रणाली से 16 से अधिक विभागों की 100 से अधिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पोर्टल पर एक बार आवेदन करने से सभी विभागों से क्लीयरेंस प्राप्त किया जा सकेगा, और ऑफलाइन मोड में किसी भी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही ई-चालान के माध्यम से पेमेंट की सुविधा और आवेदन की स्थिति देखने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर एडीएम, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, संबंधित विभाग के अधिकारी, और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं दुर्ग भिलाई के उद्योगपति उपस्थित थे।