Thursday, November 21, 2024
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ सरकार का सवर्ण अधिकारियों पर टारगेट, नीलमणी दुबे का निलंबन विवादास्पद

छत्तीसगढ़ सरकार का सवर्ण अधिकारियों पर टारगेट, नीलमणी दुबे का निलंबन विवादास्पद

रायपुर/ छत्तीसगढ़ सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक संदीप तिवारी ने बीजेपी सरकार पर सवर्ण अधिकारियों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की कार्रवाई से यह साबित होता है कि वह प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणी दुबे के हाल ही में निलंबन को दुर्भावना पूर्वक निर्णय बताया।

तिवारी ने कहा, “लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार तुम्हारा है, तुम जो चाहे वो लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है”— इस बयान के माध्यम से उन्होंने सरकार के सवर्ण विरोधी रुख को उजागर किया। उन्होंने यह भी बताया कि नीलमणी दुबे ने कर्मचारियों के हित में बयान दिया था, जिसके कारण सरकार ने उन्हें निलंबित किया।

तिवारी ने बीजापुर के जिलाधीश अनुराग पांडेय के अनैतिक स्थानांतरण का भी जिक्र किया, और कहा कि ऐसी कार्रवाई से सवर्ण वर्ग के अधिकारियों में हतोत्साहन होगा, जिससे जनहित के कार्य प्रभावित होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार का यही रवैया रहा, तो अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी निराश होंगे, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular