Tuesday, December 3, 2024
HomeChhattisgarhराहुल गांधी ने जम्मू के इस युवा नेता को सौंपी नेशनल यूथ...

राहुल गांधी ने जम्मू के इस युवा नेता को सौंपी नेशनल यूथ कांग्रेस की कमान.. बनाये गए राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदेश जारी

नई दिल्ली/ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुशासंगिक संगठन और यूथ विंग युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया गया हैं। (New IYC President Uday Bhanu Chib) जम्मू-कश्मीर के युवा नेता उदय भानु चिब को नेशनल प्रेजिडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

बता दें की तत्कालीन अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसके बाद से ही नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो चुकी थी। (New IYC President Uday Bhanu Chib) वही इस वक़्त जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो रहे हैं ऐसे में यह नियुक्ति और भी अहम मानी जा रही है।

बता दें कि उदय भानु जम्मू कश्मीर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है। उन्हें मुंबई युवा कांग्रेस के प्रभारी की कमान भी सौंपी गई थी। उदय भानु नेता विपक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular