रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने “गर्व से गौरव की ओर” थीम पर सदस्यता दिवस और चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। यह आयोजन चौ. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट में हुआ, जिसमें प्रमुख अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा रहे।
चेंबर के महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि इस कार्यक्रम में अमर पारवानी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही, चेंबर इकाइयों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर 11,000 से अधिक सदस्यों की सदस्यता के साथ चेंबर का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की उपलब्धि पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चेंबर अध्यक्ष पारवानी और उनकी टीम को इस उपलब्धि पर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में भारतीय डाक द्वारा जारी डाक टिकट का विमोचन भी किया गया, जो प्रदेश के व्यापारियों के लिए गर्व का विषय है।
भसीन ने बताया कि पारवानी जी की अगुवाई में चेंबर ने 27,000 सदस्यों को पार किया और 33 जिलों में 43 इकाइयां सक्रिय हैं। चेंबर ने व्यापारियों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जैसे जीएसटी में सुधार और कोरोना काल में व्यापारी कल्याण के लिए उपाय।
कार्यक्रम का संचालन अजय भसीन ने किया और आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा ने किया। फेसबुक पर लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रदेश भर के व्यापारी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।