Thursday, November 21, 2024
HomeRaj Chakra Newsमोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ का एक और सार्वजनिक उपक्रम बेचा : फेरो...

मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ का एक और सार्वजनिक उपक्रम बेचा : फेरो स्क्रैप निगम की भिलाई यूनिट को 320 करोड़ में सौंपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) के भिलाई यूनिट को मात्र 320 करोड़ रुपये में बेचा है। उन्होंने कहा कि यह कदम छत्तीसगढ़ के संसाधनों और सार्वजनिक उपक्रमों पर भाजपा सरकार की “बुरी नजर” को दर्शाता है।

वर्मा ने आरोप लगाया कि भिलाई का एफएसएनएल कभी भी नुकसान में नहीं रहा है और पिछले वित्त वर्ष में इसने 65 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। उन्होंने यह सवाल उठाया कि ऐसे में मुनाफे में चल रही सरकारी कंपनी को इतनी कम कीमत पर बेचे जाने का क्या कारण है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की कोई योजना नहीं है, लेकिन फेरो स्क्रैप निगम के विक्रय ने इस दावे को झुठला दिया है।

सुरेंद्र वर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ के हित लगातार नजरअंदाज किए जा रहे हैं और केवल चंद पूंजीपति मित्रों के हितों की रक्षा की जा रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पहले भी कई महत्वपूर्ण संसाधनों को औने-पौने दामों पर बेचा गया है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

वर्मा ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य की संपत्तियों का विनिवेश कर भाजपा सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसके प्राथमिकता में केवल अपने करीबी दोस्तों के आर्थिक लाभ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular