रायपुर। थाना टिकरापारा क्षेत्र में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े MDMA ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। 23 सितंबर 2024 को रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों शुभम सोनी, अभिषेक साहू और सोनू अग्रवाल के पास से 4 पैकेट चरस, 98 MDMA टैबलेट, एक पिस्टल, दो स्मार्ट मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 100 खाली कैप्सूल, और नगद राशि सहित कुल 6 लाख रुपये का माल जब्त किया गया।
विशेष अभियान: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि सप्लायर आर्यन ठाकरे हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर स्थानीय आरोपियों को सप्लाई करता था।
आर्यन ठाकरे की गिरफ्तारी: टीम ने आर्यन ठाकरे को भी नरईया तालाब के पास से 65 ग्राम MDMA (कोकीन) के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। कुल जब्त माल की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
कानूनी कार्रवाई: सभी आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब ड्रग्स सप्लाई चैन की आगे और पीछे की कड़ी की जांच कर रही है।
इस कार्यवाही से साफ है कि रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त है और रैकेट के सभी सदस्यों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।