रायपुर। थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 12,500 रुपये की नगद राशि, 52 ताश की पत्तियां, 6 मोबाइल फोन और 4 मोटर साइकिल जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,12,500 रुपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर थाना देवेन्द्र नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 01 स्थित शिव मंदिर के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने वहां छापा मारा और जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
- तुषार राव (19 वर्ष) – पारस नगर, थाना गंज
- शेख जाकिर मोहम्मद (27 वर्ष) – विजय नगर, भनपुरी, थाना खमतराई
- लालू एक्वा (24 वर्ष) – विज्ञान केंद्र, थाना पंडरी
- मोहम्मद बसीर (45 वर्ष) – थाना पंडरी
- सौरभ यादव (24 वर्ष) – पारस नगर, थाना गंज
- महबूब आलम – निवासी रायपुर
- मोहम्मद जाकिर – निवासी रायपुर
पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, सभी जुआरियों के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध जुआ के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।