
रायपुर आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के स्वच्छ भारत मिशन शाखा ने राजधानी में एक भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया। इस रैली में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी रही।
स्वच्छता का संस्कार
रैली के दौरान विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक के संस्कार और स्वभाव में निहित है। उन्होंने जगन्नाथ पुरी धाम में रथ यात्रा के दौरान स्वच्छता की पारंपरिक रस्म का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे स्वच्छता का पालन सभी के लिए अनिवार्य है।
सक्रिय भागीदारी की अपील
उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि वे अपने घर, आंगन, मोहल्ले और वार्ड को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। विधायक ने कहा, “स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हम सभी को मिलकर छत्तीसगढ़ को स्वच्छ बनाना है।”
स्वच्छता रैली का शुभारंभ
रैली का शुभारंभ विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नानू ठाकुर के साथ मिलकर हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
समर्पण और सहयोग
रैली में सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं, महिलाओं और आम जनों की बड़ी संख्या में सक्रिय सहभागिता रही, जिसने स्वच्छता के प्रति एकजुटता और समर्पण का परिचय दिया। इस रैली के माध्यम से नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।