Friday, November 15, 2024
HomeRaj Chakra Newsछत्तीसगढ़ कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' का आगाज़ : 27 सितंबर से 2...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ का आगाज़ : 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी पदयात्रा

रायपुर (छ.ग.): छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज ‘न्याय यात्रा’ की शुरुआत की। यह यात्रा 27 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2024 को रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में समाप्त होगी।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा का उद्घाटन महान संत बाबा गुरुघासी दास जी के आशीर्वाद और तपोभूमि गिरौदपुरी की माटी को प्रणाम कर किया गया। यह यात्रा केवल न्याय की मांग नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण का प्रतीक है।

दीपक बैज ने कहा, “यह यात्रा छत्तीसगढ़ की जनता के हक की लड़ाई है। हम भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।” उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान कुशासन, अपराध, अन्याय, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और युवा कांग्रेस के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी से अपील की गई कि वे गांधी जी के सत्याग्रह के रास्ते पर चलते हुए इस यात्रा का हिस्सा बनें और जनता की आवाज को सरकार तक पहुँचाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular