रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, शदाणी दरबार के संत डॉ. साईं युधिष्ठिर लाल महाराज के सान्निध्य में 29 सितंबर को “आओ मिलकर स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाएँ” नशामुक्ति अभियान का उद्घाटन करेंगे। यह अभियान प्रदेश के युवाओं को नशे से मुक्त कराने और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शुरू किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक सीए अमित चिमनानी ने बताया कि यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हाल में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इसमें विधायक पुरंदर मिश्रा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और अन्य प्रमुख नेता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में कैंसर और हृदयाघात से बचने के उपायों के साथ-साथ सरकारी इलाज की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड कैम्प भी लगाया जाएगा, जिसमें भाग लेने के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड लाने की सलाह दी गई है।
चिमनानी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना और स्वस्थ छत्तीसगढ़ के लिए जनजागरूकता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में प्रदेशवासियों की सक्रिय सहभागिता छत्तीसगढ़ को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।