Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedसांसद बृजमोहन अग्रवाल : की रायपुर जिला पंचायत सामान्य सभा में की...

सांसद बृजमोहन अग्रवाल : की रायपुर जिला पंचायत सामान्य सभा में की गईं अहम घोषणाएँ

रायपुर । रायपुर जिला पंचायत की सामान्य सभा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र के विकास को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूलों में विज्ञान, गणित, जीवविज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स विषयों को संचालित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और अधिकारियों को ऐसे स्कूलों की सूची बनाने के निर्देश दिए जहां ये विषय उपलब्ध नहीं हैं।

बैठक में बीज निगम द्वारा खराब गुणवत्ता के बीजों के कारण किसानों को हुए नुकसान पर नाराजगी जताते हुए सांसद ने अधिकारियों को किसानों को तुरंत मुआवजा दिलाने का आदेश दिया।

अवैध शराब बिक्री के मुद्दे पर सांसद ने आबकारी अधिकारी को पुलिस के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों को रोकने का निर्देश दिया, साथ ही भाटागांव स्थित स्कूल के पास की दुकान को स्थानांतरित करने की बात कही।

सांसद ने अवैध उत्खनन रोकने और expired खनन लाइसेंस वाले क्षेत्रों में पौधारोपण के निर्देश भी दिए।

सांसद अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र को नंबर वन बनाने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिससे अन्य क्षेत्र भी विकास के लिए प्रेरित होंगे।

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा ने की, जिसमें मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक अनुज शर्मा, और अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular