Thursday, November 14, 2024
HomeRaj Chakra Newsप्याज के बढ़ते दामों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार का सराहनीय...

प्याज के बढ़ते दामों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार का सराहनीय प्रयास, 35 रुपये प्रति किलो बेचेगी प्याज

रायपुर। प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज बेचने का निर्णय लिया है। यह निर्णय खरीफ फसल में विलंब के कारण प्याज की कीमतों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर लिया गया है।

रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर कार्यालय से इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एनसीसीएफ (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन) 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर्स पर सस्ती प्याज उपलब्ध कराएगा।

विधायक मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय भंडार ने दिल्ली एनसीआर में भी प्याज की खुदरा सप्लाई शुरू कर दी है। तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में भी प्याज की बिक्री की जा रही है। सरकार ने 2023-24 के लिए प्याज के बफर स्टॉक को 2.5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख मीट्रिक टन करने का निर्णय लिया है, और अब तक 5.06 लाख मीट्रिक टन प्याज की खरीद की जा चुकी है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल अग्रवाल भी उपस्थित रहे। इस जनहितैषी पहल से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और बाजार में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular