
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 114वीं कड़ी का प्रसारण 29 सितंबर को होगा। इसी अवसर पर भाजपा ने हर बूथ पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा ने बताया कि सभी मंत्रियों, सांसदों और कार्यकर्ताओं को बूथों पर ‘मन की बात’ सुनने के लिए उपस्थित रहना है, ताकि नए सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा सके। भाजपा ने हर जिले का सदस्यता लक्ष्य 20% बढ़ा दिया है, और सभी सदस्यों को इस अभियान में पूरी सक्रियता से भाग लेने के लिए कहा गया है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को 22 भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा, जो 3 अक्टूबर 2014 से चल रहा है