Wednesday, November 13, 2024
HomeRaj Chakra Newsउपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया : नशे...

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया : नशे से दूर रहने की अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘आओ मिलकर स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाएँ, प्रदेश के युवाओं को नशे से मुक्त कराएं’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नशे से बचना चाहिए, विशेषकर सार्वजनिक स्थानों और परिवार के सामने। इस तरह के सतत अभियानों से नशे की गिरफ्त में आने वालों की संख्या में कमी आएगी।

साव ने कार्यक्रम में अपील की कि नशे की आदत को छोड़ने के लिए प्रयास करें और जब तक नशा न छूटे, तब तक किसी के सामने नशा करने से बचें। कार्यक्रम में संत डॉ. युधिष्ठिर लाल महाराज ने कहा कि स्वस्थ तन और मन से ही लोग अपनी मंजिल पा सकते हैं।

अभियान के संयोजक अमित चिमनानी ने आंकड़ों के जरिए बताया कि पिछले तीन वर्षों में कैंसर के 25 लाख नए मरीज मिले हैं, और हर चौथे व्यक्ति की मृत्यु हार्ट अटैक से हो रही है। उन्होंने नशा मुक्ति के महत्व पर जोर दिया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक पुरंदर मिश्रा और अन्य प्रमुख लोगों ने भी अपने विचार साझा किए। डॉ. स्मित अग्रवाल ने सेहत के लिए ’80 का फॉर्मूला’ प्रस्तुत किया, जिसमें स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम और सही खानपान की सलाह दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें नशे की रोकथाम के लिए स्पर्श केंद्र और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular