जगदलपुर। बस्तर हॉफ मैराथन का आयोजन शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज धरमपुरा में हुआ, जहां लगभग 1500 धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मैराथन में पुरुष वर्ग में आशुतोष बिंद ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में रुक्मणी साहू ने स्वर्ण पदक जीता।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने प्रनतियोगिता के उद्घाट समारोह में कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना और उत्कृष्ट प्रदर्शन करना सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए इस आयोजन के महत्व को उजागर किया।
प्रमुख विजेता
- पुरुष वर्ग
- आशुतोष बिंद
- पुकेश्वर लाल
- मनीष कुमार
- महिला वर्ग
- रुक्मणी साहू
- भीमेश्वरी
- नीता सलामे
पुरुष वेटरन वर्ग में किशन केसरिया ने पहला स्थान हासिल किया।
सांसद बस्तर महेश कश्यप ने कहा कि हार-जीत प्रतियोगिता का हिस्सा हैं, और असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी धावकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।
भविष्य की योजनाएँ
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा ने बताया कि बस्तर में नेशनल मैराथन का आयोजन करने की योजना है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को और प्रोत्साहन मिलेगा।
समापन समारोह में विजेताओं को मैडल और सम्मान निधि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस आयोजन में महापौर सफीरा साहू, पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष निवास राव मद्दी, और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित खेलप्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।