रायपुर। भाजयुमो द्वारा निकाली गई सदस्यता रथ यात्रा के दूसरे दिन प्रदेश के 19 रथों ने करीब 157 स्थानों से गुजरते हुए व्यापक जनसमर्थन प्राप्त किया है। इस अभियान के तहत अब तक दो दिनों में 21,500 युवा भाजपा से जुड़ चुके हैं। यह यात्रा 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विभिन्न जिलों में जारी रहेगी।
मंत्री केदार कश्यप ने रायपुर के कालीमंदिर से रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि युवा शक्ति हमेशा राष्ट्र का आधार स्तंभ होती है। उन्होंने कहा, “जब युवा ठान लेता है तो उसे अपने लक्ष्यों के लिए हर मोर्चे पर जुट जाना चाहिए, और वह कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता।” कश्यप ने युवा मोर्चा के इस अभियान से युवाओं का भाजपा से अधिक जुड़ाव होने की संभावना व्यक्त की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रदेश युवामोर्चा सह प्रभारी वैभव बैस, मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, और अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। महासमुंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने भी यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जबकि युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर और अंकित जायसवाल यात्रा में शामिल हुए।
यात्रा के दूसरे दिन रथों ने रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, धमतरी, कोण्डागांव, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, कवर्धा, मानपुर मोहला, बिलासपुर, रायगढ़, जशपुर, मनेन्द्रगढ़, बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, चांपा जांजगीर जैसे स्थानों से यात्रा की।
भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर ने कहा कि यात्रा को लेकर प्रदेश में सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है और युवा अधिक संख्या में भाजपा से जुड़ रहे हैं। प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल ने बताया कि सभी जिलों में 19 रथ लगभग 20,000 किमी की यात्रा तय करेंगे। इस दौरान अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।