Friday, November 15, 2024
HomeRaipurधमतरी : पुणे के दो चोर गिरफ्तार, टाटा हैरियर और 15 लाख...

धमतरी : पुणे के दो चोर गिरफ्तार, टाटा हैरियर और 15 लाख रुपए जब्त

पुलिस ने जिले के अलग अलग कालोनियों में नकबजनी करने वाले गिरोह के सरगना किरन बबन पाटिल और उसके साथी को गिरफ्तार किया है । ये लोग चोरी के पूर्व रेकी करते थे। इनसे कुल 15 लाख के जेवर और अन्य सामान की जब्ती की गई।

श्रीराम हेरीटेज, कटोरा तालाब निवासी हनुमान प्रसाद दुबे ने 29 सितंबर को सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह 28 सितंबर को 11.00 बजे घर में ताला लगाकर अपने काम में जा रहा था ।तभी जाते समय पड़ोस के घर में भी ताला बंद होना देखा था। शाम 06.30 बजे इसके कामवाली बाई ने फोन कर बताया कि घर खुला हुआ है वापस घर आकर देखा तो घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर अज्ञात चोर भीतर रखी आलमारी का लाकर तोड़कर नगदी 1.82 लाख – रूपये को चोरी कर ले गए । साथ ही उन चोरो के द्वारा पड़ोसी सुरेश बिजलानी के घर का भी ताला तोड़कर सोना चांदी एवं डायमंड के जेवरात कीमती करीबन 3.50 लाख रूपये को चोरी कर ले गये थे। सिविल लाईन मे अपराध क्रमांक 517/24 धारा 305,331(3),3(5) बी.एन.एस. दर्ज कर पड़ताल कर रही थी ।

सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ मुखबीर की मदद से
घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन की पहचान कर उसके आने जाने के रास्ते  में लगे फुटेज देखे गए। इसमें स्कुटी वाहन को अंतिम बार ग्राम छाती  धमतरी में  देखा गया था। इस पर किरन बबन पाटिल एवं संदीप लक्ष्मण भोसले को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने चोरी  स्वीकारी। इनमे बबन मास्टर माइंड है।  उसने पूछताछ में बताया कि वह कुमाठे तासगांव, जिला सांगली पुणे  का मूल निवासी है। और  विगत माह से ग्राम छाती जिला धमतरी में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है, जो अपने साथी को  अपने पास बुलाया । ये पूर्व मे चोरी के प्रकरणों में जेल में साथ रहे थे ।

रायपुर जिले के कुशाभाउ ठाकरे कालोनी एवं श्रीराम हेरीटेज में रेकी किया। इसके पश्चात वापस ग्राम छाती आकर संदीप भोंसले,एवं अन्य साथियों के साथ चोरी करने की योजना बनाकर अपने अपने छुपाव के लिये आवश्यक सामान एवं चोरी के लिये आवश्यक औजार लेकर रायपुर में आकर उपरोक्त दोनो स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया तथा चोरी के प्राप्त रकम एवं जेवरातों में से कुछ हिस्से को खपाने के लिये अपने साथियों को देकर पुणे महाराष्ट्र भेजना एवं बाकी सामान एवं रकम को अपने घर छाती में छुपाकर रखना बताया। आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, नगदी रकम, घटना में प्रयुक्त टाटा हैरियर कार, स्कूटी वाहन, लोहे का चाकू, 1  पिस्टल, 3  कारतुस, 2  मैग्जीन, लोहे का कटर सहित कुल कीमत करीबन 15 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार  किया गया है। अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी

किरन बबन पाटिल 35 कुमाठे तासगांव, तालुका, थाना कोल्हापुर, जिला सांगली पुणे महाराष्ट्र। वर्तमान पता ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी।
संदीप लक्ष्मण भोसले 36 पता म.नं. 607, वस्तु फारेस्ट हाउसिंग सोसायटी, पुणे महाराष्ट्र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular