रायपुर: विजयादशमी के पावन अवसर पर मराठा युवा समाज ने अपनी पुरातन संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए भव्य शस्त्र पूजन का आयोजन किया। इस समारोह में मंत्रोंपचार द्वारा शस्त्रों की पूजा की गई और अनाज से रावण का प्रतीकात्मक चित्र उकेरकर उसका वध किया गया।
मराठा युवा समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार ने कहा, “शस्त्र जीवन जीने की कला सिखाते हैं और हमारी रक्षा करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने इसी दिन देवी माँ भवानी से तलवार प्राप्त की थी, जिसके बाद से मराठा समाज विजयादशमी को अपने शत्रुओं पर आक्रमण की शुरुआत करता आ रहा है।
समारोह में अन्य प्रमुख सदस्यों, जैसे संरक्षक नीरज इंग्ले, महासचिव मनीष भोंसले, सचिव रजत जाधव, और कई गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही। यह आयोजन मराठा बोर्डिंग बूढ़ापारा में धूमधाम से मनाया गया मराठा युवा समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार ने कहा, “शस्त्र जीवन जीने की कला सिखाते हैं , जिसमें समाज के सदस्यों ने अपनी संस्कृति का जश्न मनाया।