Friday, November 15, 2024
HomeMumbaiबाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ी, परिवार...

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ी, परिवार ने करीबियों से की खास अपील

महाराष्ट्र की राजनीति और बॉलीवुड के चहेते नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के बाद मुंबई में हलचल तेज हो गई है. इस घटना ने न केवल राजनीतिक गलियारों में बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी सनसनी फैला दी है. खासकर, सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सलमान का भी नाम घसीटा है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सलमान के परिवार ने भी उनके करीबियों और दोस्तों से निवेदन किया है कि वे कुछ समय के लिए अभिनेता से मिलने से बचें. परिवार नहीं चाहता कि इस कठिन समय में कोई भी अनावश्यक खतरा लिया जाए.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के जाने से सलमान खान बेहद आहत हैं. बाबा सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि सलमान के लिए परिवार का हिस्सा थे. कुछ दिन पहले ही बाबा और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान से मुलाकात की थी.

लीलावती अस्पताल से लौटने के बाद सलमान की बेचैनी 

घटना के बाद सलमान खान ने अपने सभी निजी मुलाकातें रद्द कर दीं और लगातार जीशान सिद्दीकी और परिवार का हालचाल पूछते रहे. परिवार के एक करीबी सूत्र ने बताया, “सलमान भाई फोन पर अंतिम संस्कार की तैयारियों से लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी लेते रहे. उनकी बेचैनी ऐसी थी कि लीलावती अस्पताल से घर लौटने के बाद भी वो सो नहीं पाए.”

सलमान के भाई अरबाज और सोहेल खान भी इस घटना से काफी दुखी हैं. दोनों बाबा के बहुत करीब थे और उनकी मशहूर इफ्तार पार्टियों में अक्सर शामिल होते थे.

बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी 

शनिवार रात को हुई इस हत्या ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पुलिस को भी चौंका दिया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में दावा किया गया है कि बाबा की हत्या का कारण उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ कथित रिश्ते थे.

बिश्नोई गैंग ने अपने पोस्ट में लिखा, “हम सलमान खान से दुश्मनी नहीं चाहते थे. लेकिन बाबा सिद्दीकी के कारण हमारे भाई का नुकसान हुआ.” गैंग ने आरोप लगाया कि बाबा सिद्दीकी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग और अन्य काले धंधों में हाथ मिलाया था.

अनुज थापन और सलमान खान का नाम भी आया 

गैंग ने अपने पोस्ट में सलमान खान के पुराने दुश्मन अनुज थापन का भी जिक्र किया, जो अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी था. अनुज की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी, और गैंग का दावा है कि बाबा की हत्या उसी का बदला है. हालांकि, मुंबई पुलिस ने फेसबुक पोस्ट की जांच शुरू कर दी है लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

मुंबई पुलिस की जांच और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं 

इस मर्डर केस में अब तक तीन शूटरों की पहचान हो चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड अभी फरार है. पुलिस की जांच में कई एंगल सामने आ रहे हैं, जिनमें अंडरवर्ल्ड कनेक्शन से लेकर प्रॉपर्टी विवाद तक शामिल हैं.

इस घटना पर शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बयान दिया है. ठाकरे ने कहा, “सरकार की हर कार्रवाई पर शक हो रहा है. न बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की गिरफ्तारी स्पष्ट है और न ही अनुज थापन के एनकाउंटर की सच्चाई. सरकार अपराधियों पर नजर रखने के बजाय हमारे हर कदम पर नजर रख रही है.”

बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक और बॉलीवुड सफर 

बाबा सिद्दीकी का नाम केवल राजनीति तक सीमित नहीं था. उन्होंने राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड में भी एक मजबूत पहचान बनाई थी. उनकी इफ्तार पार्टियां बॉलीवुड सितारों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं. सलमान और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स की सालों पुरानी दुश्मनी भी उनकी पार्टी में खत्म हो गई थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular