रायपुर। एकता जन विकास समिति के तत्वावधान में 13 अक्टूबर 2024 को मोहम्मद अयाज़ एवं उनकी सहयोगी मेडिकल यूनिट द्वारा वार्ड तात्यापारा, मोमिनपारा हैदरी मस्जिद के सामने निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चले इस शिविर में रायपुर शहर के अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में डॉ. सतीश सूर्यवंशी (डी.एम. कार्डियोलॉजी), डॉ. प्रज्ञा सूर्यवंशी (एम.डी., ओ.बी.एस. आर्ट डिप्लोमा जर्मनी), डॉ. संजय अग्रवाल (डी.एम. गैस्ट्रोलॉजिस्ट), डॉ. सौरभ खरे (डी.एन.बी. आर्थो), डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. सैफूद्दीन (आई स्पेशलिस्ट), डॉ. संगीता चन्द्रा (बी.डी.एस. एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट), डॉ. अनम फातिमा (एम.बी.बी.एस.) और डॉ. ज़हरा काज़मी (बी.एच.एम.एस.) ने सभी धर्मों के लोगों का चिकित्स परीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधित दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया। शिविर में 250 लोगों का पंजीयन किया गया।
सभी डॉक्टरों को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके सहयोगी दल को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। इस सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष हैदर अली, सचिव अजादार हुसैन, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इक्तेदार हैदरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद ज़हीर, संयुक्त सचिव शारिक हैदरी सहित सभी कार्यकारी सदस्यों ने योगदान दिया।
यह शिविर स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के करीब लाने का एक महत्वपूर्ण कदम था, और समिति ने इस प्रयास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।