चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान कर सकता है। इसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
रायपुर दक्षिण सीट पर भाजपा ने अपने तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं। प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा की बैठक रविवार देर रात कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई, जिसमें दक्षिण विधानसभा से 8 बार विधायक रहे और वर्तमान में सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। इन नामों को इंटरनल सर्वे के आधार पर तय किया गया है, जिसे अब अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। सर्वे में कुल 6 नाम सामने आए थे, जिनमें से तीन पर सहमति बनी है।
वहीं, कांग्रेस की ओर से भी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन जारी है। रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के करीब दर्जनभर नेता दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन प्रमुख रूप से प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है।
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, पांच चरणों में हो सकते हैं चुनाव
आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। माना जा रहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार पांच चरणों में हो सकते हैं। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चरणों की संख्या भी स्पष्ट करेगा।