रायपुर (छत्तीसगढ़): पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने साइंस कॉलेज यूथ हब को लेकर बीजेपी नेताओं पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत सत्ता के नशे में मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उपाध्याय ने यह भी कहा कि यूथ हब के संचालन से लोगों को रोजगार मिला है, जिससे बीजेपी को परेशानी हो रही है।
उपाध्याय ने बताया कि पिछले साल-डेढ़ साल से यूथ हब में स्टालों का संचालन हो रहा है और यहां किसी प्रकार का अपराध नहीं हुआ है, इसके बावजूद मूणत ने इस हब को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की लड़ाई लड़ते हुए कांग्रेस पार्टी यूथ हब को बचाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।
पूर्व विधायक ने चेतावनी दी कि अगर यूथ हब को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई, तो कांग्रेस न्यायालय का भी सहारा लेगी। इसके साथ ही, उन्होंने मूणत और अग्रवाल की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कराने की घोषणा की।
उपाध्याय ने कहा कि यह यूथ हब छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है और इसे किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाएगा।