रायपुर | शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ हायर सेकेंडरी विद्यालय मठपुरैना में विश्व श्वेत छड़ी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं जन जागरूकता हेतु विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में रैली भी निकल गई |
प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को विश्व श्वेत छड़ी दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं श्वेत छड़ी जो दृष्टि दिव्यांगों के पहचान एवं स्वालंबन का प्रतीक है उसके प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाती है एवं श्वेत छड़ी के नियमों से जन सामान्य को अवगत कराया जाता है | ताकि लोगों का दृष्टि दिव्यांगों की गतिशीलता के प्रति समझ बड़े और उनके आवागमन को सुगम्य बनाने में सहायक हो सके |
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अमित त्रिवेदी, अधीक्षिका श्रीमती जी. सीता सहित समस्त शिक्षकों ने भी ब्लाइंडफोल्ड पहनकर श्वेत छड़ी लेकर विद्यार्थियों के साथ जन जागरूकता रैली में शामिल हुए |
विद्यालय की मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर श्रीमती एस. राव ने बताया कि यह 61वां विश्व श्वेत छड़ी दिवस है और इसे हम अपने विद्यार्थियों के साथ हर वर्ष 15 अक्टूबर को मनाते हैं | इस अवसर पर हम विद्यार्थियों को विभिन्न चौक चौराहों, बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य स्थानों पर मोबिलिटी का अभ्यास करवाते हैं जिसके माध्यम से वे श्वेत छड़ी लेकर आसानी से आम लोगों के बीच आवागमन कर सकें |
इस अवसर पर शिक्षकों में श्रीमती एम.उमा रानी, अनिल त्रिपाठी, वरुण प्रताप बघेल, महेंद्र साहू, श्रीमती संध्या शुक्ला, श्रीमती श्वेता तिवारी, श्रीमती यमुना वर्मा, श्रीमती विनीत शर्मा, श्रीमती अंजू कर्मी सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहें |