Monday, April 7, 2025
HomeUncategorizedगायक मधुर शर्मा इवेंट कार्य कार्यक्रम अयोजित किया गया है जिसमें 18...

गायक मधुर शर्मा इवेंट कार्य कार्यक्रम अयोजित किया गया है जिसमें 18 साल के कम नाबालिक बच्चों को एंट्री नहीं दिया जाए छोटे बच्चों को शराब परोसते देख जायेगा तो इवेंट कंपनी इवेंट गुरु के ऊपर कार्यवाही की मांग की

रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले एसएन पैलेस रायपुर इवेंट गुरु कंपनी दारा 19 अक्टूबर को गायक मधुर शर्मा कार्यक्रम करवाया जा रहा है जिसमें नाबालिक बच्चों को एंट्री नहीं दिया जाए इवेंट गुरु कंपनी के लैंडलाइन नंबर द्वारा छोटे बच्चों को भी एंटी दिया जाएगा साथ ही दारू भी मिलेगा यह भी बोल जा रहा है आप यहां आकर शराब ले सकते हैं पैसे दे कर सभी प्रकार का शराब मंगाया गया है मधुर शर्मा के कार्यक्रम में अगर कुछ दुर्घटना होती है तो उसकी पूरी जबाबदारी इवेंट गुरु कंपनी के ऊपर रहेगा बिना आधार कार्ड चेक किये हुए शराब नहीं दिया जाये कार्यक्रम आयोजित के जगह पर नाबालिक बच्चे शराब पीते हुए पाया जाएगा तो इवेंट को वही बंद करवाया जाएगा कुछ समय पहले इवेंट गुरु कंपनी द्वारा इवेंट करवाया गया था l गायक जस मानक तब भी छोटे बच्चों को दारू बेचा जा रहा था।

गायक मधुर शर्मा के इवेंट के दिन अगर छोटे बच्चे को शराब पीते हुए कहीं देखा जाएगा तो आम आदमी पार्टी द्वार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और इवेंट तत्काल प्रभाव में भी बंद करवाया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन का रहेगा ?

 

 

विकास दास मानिकपुरी

आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव रायपुर छ ग

8839262248

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular