
रायपुर : रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी के समापन समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फोटो एक सशक्त अभिव्यक्ति का माध्यम है, जो बिना शब्दों के विचारों और भावनाओं को संप्रेषित कर सकता है।
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। न्यूज वर्ग में भूपेश केशरवानी, दीपेंद्र सोनी, और राजकुमार चतुर्वेदी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि सांत्वना पुरस्कार मनोज देवांगन और विजय देवांगन को मिला।
पर्यटन एवं संस्कृति वर्ग में अरविंद सोनवानी, किशन लोखंडे, और भूपेश केसरवानी को पुरस्कार मिला, वहीं विकास वर्ग में मनोज देवांगन, भूपेश केसरवानी, और राजकुमार चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया। ओवरऑल कैटेगरी में रमन हलवाई को पुरस्कृत किया गया।
सांसद ने कहा कि फोटो जर्नलिस्ट अक्सर जोखिम उठाकर महत्वपूर्ण घटनाओं को कैद करते हैं, जिससे समाज में जागरूकता और बदलाव लाने में मदद मिलती है।
कार्यक्रम में रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडे, और अन्य गणमान्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।