Tuesday, December 3, 2024
Homeबड़ी खबररायपुर दक्षिण उपचुनाव : सीएम विष्णु देव साय ने सुनील सोनी की...

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : सीएम विष्णु देव साय ने सुनील सोनी की उम्मीदवारी पर जताया विश्वास, भारी मतों से जीत का दावा

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा इस सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।

पत्रकारों से बातचीत में सीएम साय ने कहा, “रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए श्री सुनील सोनी को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ। भाजपा इस उपचुनाव को भारी मतों से जीतेगी।”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा, “रायपुर दक्षिण की जनता ने हमेशा भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है। इस बार भी जनता के प्रेम और आशीर्वाद से जीत भाजपा की होगी। सुनील सोनी जी को अग्रिम शुभकामनाएं!”

गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा, और परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी। भाजपा ने इस सीट से पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो पार्टी की जीत की संभावनाओं को और मजबूत करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular