धमतरी/सक्ती/अंबिकापुरः CG Road Accident छत्तीसगढ़ में रविवार को अलग-अलग इलाकों में तीन बड़े सड़क हादसे हुए हैं। धमतरी में एक तेज रफ्तार हाइवा ने मॉर्निग वॉक पर निकले दो युवकों को कुचल दिया। वहीं अंबिकापुर में एक स्कूटी से खड़े ट्रक से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सक्ती जिले में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की जान चली गई।
धमतरी जिले के केरेगांव थाना इलाके में स्थित सलोनी गांव के दो छात्र मॉर्निंग वॉक पर रविवार की सुबह निकले थे। इसी दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्रों योगेंद्र यादव और नीरज ध्रुव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। इधर, घटना के बाद आक्रोशित सलोनी के ग्रामीणों विरोध जताते हुए चक्काजाम कर दिया।
अंबिकापुर में खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी
सरगुजा जिले के लखनपुर थाने के रनपुर के पास एक स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक लखनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
सक्ती में हुआ हादसा
इधर, सक्ती जिले के जैजैपुर थाने के दतौद चौक में एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर हो गई।
मृतक सुराजी चंद्रा ठूठी का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जैजैपुर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।