
रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता के अंतर्गत, छत्तीसगढ़ चेंबर महिला विंग एवं नारायणा एमएमआई अस्पताल ने एक निःशुल्क स्तन जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर पार्षद कार्यालय, हनुमान मंदिर चैबे कॉलोनी में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
महिला चेम्बर की प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा ने बताया कि इस शिविर में निरामई मशीन द्वारा निःशुल्क मैमोग्राफी, शुगर जांच एवं ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। लगभग 100 से अधिक महिलाओं ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया।
इस अवसर पर पार्षद अमर बंसल, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल, डॉ कमल वर्मा, रश्मि वाधवा और महिला चेम्बर की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। अरोरा ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस महत्वपूर्ण पहल के प्रति समर्थन की अपील की।
इस शिविर का उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना था।