Thursday, November 14, 2024
HomeRaipurरायपुर दक्षिण उपचुनाव 2024 : कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर सस्पेंस,...

रायपुर दक्षिण उपचुनाव 2024 : कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर सस्पेंस, कन्हैया अग्रवाल ने खरीदा नामांकन फॉर्म

रायपुर:  दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों पूरी कर ली है। जहां एक ओर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी कांग्रेस ने अब तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। कयास लगाया जा रहा था कि कल शाम तक कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम ऐलान करेगा। लेकिन अभी तक नामों को लेकर सस्पेंस जारी है। इसी बीच कांग्रेस के एक और दावेदार ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने नामांकन फॉर्म खरीद ​ली है। इससे पहले प्रमोद दुबे ने फॉर्म खरीदा था।

 नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नामांकन इसलिए खरीदा जाता है ताकी नामांकन की तैयारियां कर सके। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशियों को लेकर पैनल गया है उसमे मेरा भी नाम शामिल है। पार्टी हमेशा अचानक प्रत्याशियों की घोषणा करती है इसलिए पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं। मुझे पार्टी पर पूरा विश्वास है कि मेरे नाम पर मुहर लगेगी।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। जिसके बाद 23 तारीख को इसका परिणाम आएगा। दरअसल, यहां बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद वे अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से अब तक इस सीट में अब तक उपचुनाव नहीं हुआ है। लेकिन अब 13 नवंबर को उपचुनाव होने को है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular