रायपुर: छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य और अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद भी छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार लगातार रायपुर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे एलईडी बोर्ड पर सरकारी विज्ञापन दिखा रही है।
ठाकुर ने कहा, “सरकारी योजनाओं का लाभ दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। कचहरी चौक, मौदाहापारा रोड और अन्य स्थानों पर लगातार सरकारी विज्ञापन चलाया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।”
उन्होंने सरकार से अपील की कि सभी एलईडी बोर्ड से तुरंत सरकारी विज्ञापन बंद कराए जाएं और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए। मनोज सिंह ठाकुर का मानना है कि रायपुर दक्षिण क्षेत्र के मतदाता इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और सरकार की इस कार्रवाई का विरोध करेंगे।