11 हजार दीप वितरण कर चेंबर अध्यक्ष ने दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
दीप वितरण का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर स्थित लोगों के घरों में
उजाला फैलाना है:- अमर पारवानी
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं कैट सी.जी.चेप्टर के अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज शुक्रवार, दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को रवि भवन जयस्तंभ चैक, रायपुर में ”आया त्यौहार-चलो बाजार” के तहत छत्तीसगढ़ चेंबर एवं कैट सी.जी चेप्टर द्वारा दीप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर स्थित लोगों के घरों में उजाला फैलाने के उद्देश्य से 11 हजार दीपों का वितरण किया गया।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी ने दीप वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली का पर्व सभी के लिए सुख और समृद्धि लेकर आता है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आज का यह दीप वितरण कार्यक्रम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब परिवारों के घरों में रोशनी फैलाने तथा उनके चेहरों पर खुशी बरकरार रखने हेतु चेंबर की ओर से की गई एक छोटी सी पहल है।
श्री पारवानी ने दीप वितरण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों एवं आमजनों से यह भी अपील की कि चाइनीज लाइटों एवं चाइनीज डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स का पूर्णतः रूप से बहिष्कार कर मिट्टी के दीए जलाएं तथा स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें। इस प्रकार हम अपने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देते हुए पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी सहभागिता दे सकते हैं।
श्री पारवानी जी ने यह भी बताया कि ”आया त्यौहार-चलो बाजार” अभियान के द्वारा चेंबर आम नागरिकों से बाजार जाकर स्थानीय व्यापारियों से स्वदेशी उत्पाद की खरीदारी करने हेतु अपील कर रही है, जिसका प्रभाव बाजारों में देखने को मिल रहा है।
इस दीपावली पर बाजारों में बड़ी रौनक देखने को मिल रही है जिसे लेकर व्यापार एवं उद्योग जगत में उत्साह का माहौल है।
चेम्बर द्वारा दीप वितरण कार्यक्रम में 11-11 दीपों का 1 हजार पैकेट तैयार कर कुल 11 हजार दीपक वितरित किए गए।
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,राम मंधान, मंत्री-राजेन्द्र खटवानी, दीपक विधानी, युवा चेम्बर उपाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, ठाकुरदास लुल्ला,कैट सी.जी चेप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष वासु माखीजा, युवा कैट अध्यक्ष अवनीत सिंह, मंत्री रतन सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।