Tuesday, April 8, 2025
HomeUncategorizedछत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला : चक्रवात ‘दाना’ कमजोर, 31 अक्टूबर...

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला : चक्रवात ‘दाना’ कमजोर, 31 अक्टूबर तक बारिश की संभावना

 छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में अगले चार से पांच दिनों तक बदली-बारिश के हालात रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होगी और कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। दाना तूफान कमजोर होकर खत्म हो गया है। तटीय ओडिशा में ऊपरी हवा का एक चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम के कारण समुद्र से नमी आ रही है। 28 से 31 अक्टूबर तक यह नमी बनी रहेगी।

इस वजह से सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। ज्यादातर स्थानों पर आसमान में हल्के बादल रहेंगे। इस वजह से दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा। रविवार को भी राजधानी रायपुर समेत कई जगहों पर दिन में हल्के बादल रहे।

अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले चार-पांच दिन नमी और बादल रहेंगे। इस वजह से रात के तापमान में बहुत कमी आने की संभावना नहीं है। मौसम साफ होने के बाद उत्तर-पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ने पर न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। इससे ठंड में वृद्धि होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular