Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedरायपुर : मेकाहरा अस्पताल में लगी आग, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी...

रायपुर : मेकाहरा अस्पताल में लगी आग, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मचा हड़कंप, दमकल की टीम राहत कार्य में जुटी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के तीसरे माले में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग ऑपरेशन थियेटर में लगी है। ऑपरेशन थियेटर के अंदर से धुआ निकलता देख मरीज और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़िया और पुलिस टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।

आग लगने की सूचना से पूरे अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरो के बीच हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन थियेटर के अंदर एसी और बिजली में आग लगी है। आग लगने की वजह से ऑपरेशन थियेटर के अंदर धुआ भर गया है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वहां बगल कमरे में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। घटना के बाद जालियां काटकर मरीज को कमरे से बाहर निकाला गया। जिससे मरीज और डॉक्टर की जान बाल बाल बच गई।

आपको बता दें कि घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। जहां मेकाहारा के तीसरे मंजिल के ऑपरेशन थियेटर में भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की काशिश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आग जहां लगी है वहां बगल कमरे में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। हालांकि दमकल कर्मी की सूझबूज से मरीज को बाहर निकाल लिया गया है। जिससे मरीज की जान बच गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular