रायपुर / रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क किया और जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान वे मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड और महामाया मंदिर वार्ड में पहुंचे, जहां कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय और रायपुर जिला प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर भी उनके साथ मौजूद रहे।
आकाश शर्मा ने इस अवसर पर भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में निष्क्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि जब भी सुनील सोनी जनसंपर्क में जा रहे हैं, तो जनता उनसे महापौर और सांसद के कार्यकाल का हिसाब पूछ रही है। आकाश शर्मा ने बताया कि भाटा गांव में जनसंपर्क के दौरान सुनील सोनी का जमकर विरोध हुआ और वहां उनके कार्यकर्ता भी मतदाताओं के ऊपर भड़कते हुए नजर आए, जो भाजपा नेताओं के असली चरित्र को उजागर करता है।
आकाश शर्मा ने आगे कहा, “अगर सुनील सोनी सक्रिय होते, तो भाजपा कभी उनकी सांसद टिकट नहीं काटती। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गुपचुप तरीके से उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं।” शर्मा ने यह भी कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता अब बदलाव के मूड में है और कांग्रेस के पक्ष में रुझान बढ़ रहा है। उन्होंने यह दावा किया कि अब जनता उन्हें आशीर्वाद दे रही है, जिससे कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।
आकाश शर्मा के अनुसार, कांग्रेस की उम्मीदवारी पर जनता का समर्थन बढ़ रहा है और आगामी उपचुनाव में रायपुर दक्षिण में बदलाव होगा