Thursday, November 14, 2024
HomeRaj Chakra Newsरायपुर : राज्य स्थापना दिवस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ के...

रायपुर : राज्य स्थापना दिवस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ के विकास को सराहा, राज्य की बुलंदियों तक पहुंचने का किया आह्वान

महिला एवं बाल विकास मंत्री राजवाड़े ने राज्योत्सव कार्यक्रम में भाग लिया, विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बलरामपुर में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुईं। इस दौरान, मंत्री राजवाड़े ने राज्य के 24 वर्षों के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है।

कार्यक्रम में आयोजित करमा नृत्य से उनका भव्य स्वागत किया गया। राज्य स्थापना दिवस के इस महत्वपूर्ण मौके पर उन्होंने सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य की सरकार निरंतर विकास के रास्ते पर अग्रसर है, और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार वादों को पूरा कर रही है।

राजवाड़े ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों से रिकॉर्ड 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की मदद दी जा रही है, और महिला सशक्तिकरण के लिए 179 महतारी सदनों का निर्माण शुरू किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की जा रही है, और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, भगवान श्रीराम के वनवास मार्गों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

राज्योत्सव के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत लाभ दिया गया, जिसमें स्वास्थ्य, श्रम, पशुधन, कृषि, उद्यान, पंचायत और खाद्य विभाग की योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें आदिवासी संस्कृति, लोक नृत्य और सरगुजिया जैसी प्रस्तुतियों ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को दिखाया।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए, राज्य के निरंतर विकास और प्रगति के लिए हर संभव प्रयासों की बात कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular