रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीएसटी दस्तावेज़ों की जांच के नाम पर व्यापारी वर्ग को परेशान किया जा रहा है। बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का यह कदम व्यापारी विरोधी है और व्यापारियों को भयादोहन करने का एक तरीका बन चुका है। उनका कहना था कि 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले व्यापारियों के दस्तावेज़ों की जांच करना, जो पहले ही पंजीयन के समय सत्यापित किए गए थे, व्यापारियों के लिए प्रताड़ना के बराबर है।
जीएसटी जांच के नाम पर प्रताड़ना:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 महीनों में लगातार व्यापारियों के यहां जीएसटी जांच के नाम पर छापेमारी की जा रही है। बैज ने आरोप लगाया कि पहले ईवे बिल में छूट समाप्त की गई थी और अब दस्तावेज़ों की जांच कर व्यापारियों को तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह सरकार का व्यापारियों के प्रति अत्याचार है, और कांग्रेस इसका विरोध करती है।” बैज ने आगे कहा कि भाजपा सरकार उद्योग और व्यापार को चौपट करने के लिए ऐसे फैसले ले रही है जो व्यापारियों के लिए नुकसानदायक हैं।
भाजपा सरकार के अन्य व्यापारी विरोधी कदम:
दीपक बैज ने भाजपा सरकार के अन्य निर्णयों का भी विरोध किया, जिनमें फ्री-होल्ड जमीनों को बंद करने, गाइडलाइन दरों में 30% की छूट को समाप्त करने, और उद्योगों की बिजली दरों में वृद्धि जैसी नीतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार व्यापारी विरोधी है, और व्यापारियों से अनैतिक तरीके से वसूली की जा रही है।
विधायक और मंत्रियों की अभद्रता पर हमला:
इसके साथ ही, बैज ने भिलाई में भाजपा विधायक रिकेश सेन द्वारा कुरूद गांव के निवासियों को धमकाने की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि जब जनता अपने चुने हुए जनप्रतिनिधि से मिलती है तो भाजपा के विधायक गला पकड़कर उनका उत्पीड़न करते हैं। बैज ने इसे तानाशाही और लोकतंत्र का अपमान बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और सत्ता के लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।
पत्रकारों को धमकाना भी निंदनीय:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पत्रकारों को धमकाने की घटना की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “यह सरकार अपने विधायकों को नहीं रोक पा रही है तो अपराधियों को क्या रोक पाएगी?” बैज ने कहा कि भाजपा सरकार का यह तानाशाही रवैया जनता के खिलाफ है, और कांग्रेस पार्टी इसे सख्त तरीके से विरोध करती है।
आगामी चुनाव में भाजपा को मिलेगा सबक:
दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव में जनता के बीच लेकर जाएगी, और भाजपा को इसका सख्त जवाब मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता भाजपा को आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी।