रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और युवा नेता एवं कांग्रेस के बेबाक प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने रायपुर में व्यापारियों के बीच जनसंपर्क किया और आगामी चुनावों को लेकर पार्टी का पक्ष रखा। इस दौरान दीपक बैज ने विशेष रूप से दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में व्यापारियों, युवाओं और जनता द्वारा दी गई अपार समर्थन और सम्मान का आभार व्यक्त किया।
दक्षिण विधानसभा की बदली फिज़ा:
दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जो अभूतपूर्व समर्थन मिला है, वह भाजपा के शासन के खिलाफ जनता का स्पष्ट संदेश है। “व्यापारियों, युवाओं और हमारे देव तुल्य जनता का समर्थन कांग्रेस के लिए अमूल्य है। दक्षिण विधानसभा की फिज़ा अब पूरी तरह से बदल चुकी है। यह कांग्रेस की आंधी है, जो भाजपा को हर मोर्चे पर चुनौती दे रही है।”
राहुल गांधी का संदेश:
दीपक बैज ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि “देश का हर युवा अब राहुल गांधी है, और उनकी विचारधारा को मानते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता हर स्तर पर तैयार हैं। युवा अब राजनीति में बदलाव की चाह रखते हैं, और कांग्रेस के विचारों में उन्हें अपनी उम्मीदें नजर आ रही हैं।”
व्यापारियों का कांग्रेस में विश्वास:
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने व्यापारियों से मिलकर उनके मुद्दों को सुना और पार्टी की ओर से व्यापारियों के हित में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमेशा से व्यापारियों के साथ खड़ी रही है और हम उनका सम्मान करते हैं। हम व्यापारियों के अधिकारों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
जनसंपर्क की रणनीति:
जनसंपर्क के दौरान, कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि पार्टी व्यापारियों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करने के लिए निरंतर काम करेगी। उन्होंने व्यापारियों के मुद्दों को पार्टी के प्राथमिक एजेंडे में शामिल करने का भरोसा दिलाया और कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम उठाएगी।
इस अवसर पर दीपक बैज और संजीव शुक्ला ने व्यापारियों से आगामी चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की और यह सुनिश्चित करने का वादा किया कि उनकी समस्याओं का समाधान कांग्रेस के शासन में होगा।